डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम पौने सात बजे डाउन की विभूति एक्सप्रेस का एसी खराब हो जाने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। वही ट्रेन के निर्धारित ठहराव के बाद रवाना कराने पर भड़के यात्रियों ने चेनपुलिंग कर रोक दिया। आक्रोशित यात्रियों को समझा बुझाने में जीआरपी और आरपीएफ के पसीने छूट गये। हालांकि काफी प्रयास के बाद यात्री शांत हुए। इस दौरान एक घंटा विलंब से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।
प्रयागराज से हावड़ा जा रही डाउन की विभूति एक्सप्रेस स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर रविवार की शाम पौने छह बजे पहुंची। इस दौरान बी वन में सवार यात्रियों ने एसी खराब होने की शिकायत विभागीय कर्मचारियों से किया। लेकिन ट्रेन को निर्धारित ठहराव के बाद रवाना करा दिया गया।जिससे नाराज यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दिया और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मचारी और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत व जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने काफी प्रयास के बाद यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। विभागीय कर्मियों के अनुसार ट्रेन के रवाना होने पर एसी ठीक हो जाएगा। वही यात्रियों के हंगामा से ट्रेन सवा घंटा विलंब से आगे के लिए रवाना हुई।