चंदौली। कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर वोट चोरी के विरुद्ध वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ पैदल मार्च निकाला। वही रैली धनापु शहीद स्मारक पहुचकर सभा में परिवर्तित हो गया। जहा कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र में अपनी सरकार लोगों का वोट चोरी करके बनाया है। भाजपा सरकार पूरे देश में लोगों का विश्वास खो चुकी है। लोगों से झूठे वादे करके देश की सत्ता पर क़ाबिज़ हुई। भाजपा सरकार की गंदी नीति व नियत से अब देश वासी अवगत हो चुके हैं। भाजपा अपने संवैधानिक तंत्रों के ग़लत प्रयोग से,लोगों को जाति- धर्म के नाम पर लड़ा कर व वोट चोरी करके एक-एक चुनाव जीत रही है। लेकिन अब कॉंग्रेस पार्टी व राहुल गाँधी ने पूरे देश में प्रमाण सहित इनकी पोल खोल कर रख दिया हैं। ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी पूरे जनपद में जिले में ब्लॉक,मण्डल व न्यायपंचायत, बूथ तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट चोरी के विरुद्ध लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही लोगों का एक-एक वोट की रक्षा करेगी। सभी कार्यकर्ता राहुल गाँधी के हाथों को हर एक वोट की रक्षा करके मज़बूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस दौरान सिराजुद्दीन भुट्टो, तरुण पाण्डेय, मुनीर खान, परमहंस सिंह राजपूत, कुलदीप वर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, दिलीप यादव, शाह आलम, उदय उपाध्याय, शमशाद खान, विनोद उपाध्याय, श्री कांत पाठक, राकेश सिंह, कमलेश कुमार, उपस्थित रहे।