इलिया । मुहर्रम को लेकर इलिया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार राय ने की । बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर लोगों से अपील की गई । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने तजियादारों से कहा कि आप सभी जानते ही हैं कि कोरोना के पिछले लहरों के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दो वर्षों से धार्मिक आयोजनों को मनाने पर पूर्ण रूप से रोक लगी रही। इसलिये परंपरागत रूप से नियत स्थान पर ही ताजिया स्थापित करें साथ ही निर्धारित रास्ते से ही ताजिया लेकर करबला पर जाए। उन्होंने ने कहा कि मुहर्रम पर्व का आयोजन सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही होना चाहिए। वहीं ताजियादारों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिस रास्ते से ताजिया निकालनी है उन रास्तों में पेडों की बढ़ी टहनियां व बिजली के तार लटके पड़े है उनको स समय हटवाने की मांग की। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आप मुहर्रम के इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। प्रशासन आपके साथ है। जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन पर मनाही है। शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने पर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान चौकी इंचार्ज जय सिंह, अखिलेश सोनखर, अच्छेलाल यादव, राजेश यादव, अशरफ अली, अब्दुल हमीद, मोहम्मद अजीज, पवन यादव, गुड्डू सोनकर सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।