Young Writer, चहनियां। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जिले के कुल 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4517 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिले में 9 परीक्षा केंद्रों में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली (637) नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा (464), नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय (489), जीआईसी चकिया (380), जीआईसी नौगढ़ (193), गांधी स्मारक इंटर कॉलेज साहबगंज (341), राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअर कला(659), सेंट जोसेफ स्कूल चहनिया (647), बी एंड बी इंटरनेशनल स्कूल खरखोरिया(707) में मिलाकर कुल 4517 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक तथा प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय के द्वारा भी दो-दो पर्यवेक्षक प्रत्येक केंद्र पर नियुक्त किए गए है। समस्त केंद्रों से प्राप्त समाचारों के आधार पर कुल मिलाकर के परीक्षा पूरे जिले में शुचिता के साथ सुचारू रूप से संपन्न हुआ। परीक्षा प्रातः 11ः30 से 01ः30 तक निर्धारित है।