चंदौली।धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव के समीप रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटकते 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बताते है कि रायपुर-बभनियांव ग्राम पंचायत के महराई गांव निवासी जोखू बिंद का बड़ा बेटा कमलेश बिंद 23 वर्ष घर के काम से निकला था। लेकिन उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों से कमलेश के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगो रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुच गए। किन कारणों से कमलेश ने आत्महत्या किया है अभी तक इसकी वजह नही मालूम हो पाई है।