चंदौली। विशेष सड़क सुरक्षा अभियान सुरक्षा के तहत रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें सड़क के नियमों के पालन करने की अपील की गई इसका शुभारंभ एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस जागरूकता में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। सड़क के नियमों को पालन करके ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं के लोग शिकार होते हैं कहीं न कहीं इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार है सड़क के नियमों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और जान जोखिम पर भी अंकुश लग सकता है। यह रैली पूरे नगर का भ्रमण करते हुए अन्य जगहों के लिए रवाना हुई।इस दौरान एआरटीओ प्रशासन प्रवण झा, क्षेत्राधिकारी रघुराज, यातायात प्रभारी श्याम जी यादव एलबी पांडेय शामिल रहे।