वाराणसी से गाजीपुर जाते समय मालवीय पुल पर फटा टायर
Young Writer, पड़ाव। वाराणसी के मालवीय पुल गुजरते समय जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के वाहन का अगला चक्का तेज धमाके फट गया, जिससे उनका वाहन अनियंत्रित हो गया। हालांकि इस घटना में उपराज्यपाल बाल-बाल बच गए और दूसरे वाहन के माध्यम से गाजीपुर जाना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली थी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल आ रहे हैं स्थानीय चौराहे के सभी रूटों को लगभग एक तरफ से रोक दिया गया था जो काफी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई सुबह लगभग 10ः30 बजे बुलेट प्रूफ गाड़ी डिस्कवरी से मनोज सिन्हा अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र गाजीपुर जा रहे थे कि जैसे ही वाराणसी से मालवीय पुल उतरते समय स्थानीय चौराहे से 300 मीटर पहले अगला चक्का की टायर फट गया।
अचानक टायर फटने से चालक ने गाड़ी को नियंत्रण में कर लिया, जिससे उपराज्यपाल बाल बाल बच गए, जबकि उपराज्यपाल दूसरे गाड़ी से चले गए, लेकिन जाम की स्थिति घंटों बनी रही। इस दौरान पुलिस और संबंधित अधिकारियों को गाड़ी की मरम्मत के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा जो पास ही के एक मोटर एजेंसी में गाड़ी को ले जाया गया, जहां पर टायर को ठीक करने के पश्चात गाड़ी और स्टीयरिंग ऑटोमेटिक लॉक हो गई। संबंधित एजेंसी ना होने की वजह से करोड़ों की कीमत काफी वजन गाड़ी होने की वजह से देर शाम तक गाड़ी जस की तस पड़ी रही।