28.6 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

सड़क हादसाः घायलों को तड़पता देख बसपा जिलाध्यक्ष ने मौके पर बुलाई एंबुलेंस, अस्पताल में कराया भर्ती

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। नगर स्थित केजी नन्दा अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मुस्तफापुर गांव निवासी बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक को भी चोटें आईं। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, तभी वहां से गुजर रहे बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गयी।

बताते हैं कि मुस्तफापुर गांव निवासी समीर अहमद पुत्र फ़िरोज अंसारी, असरे आलम पुत्र जाकिर अंसारी व अरमान अहमद पुत्र नूरमुहम्मद किसी काम के सिलसिले में मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुगलसराय जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार केजी नन्दा अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मालवाहक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पिकअप के अगले हिस्से में क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक उसमें फंस गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों के साथ पिकअप चालक को भी चोटें आईं। घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

इसी बीच बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान भी मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों को दर्द से कराहता देख तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। बसपा जिलाध्यक्ष के इस प्रयास को मौके पर मौजूद लोगों ने सराहा। कहा कि जनप्रतिनिधियों को मानवीय संवेदनाओं के प्रति ऐसे ही संवेदनशील होने की जरूरत है। बसपा जिलाध्यक्ष के प्रयास से घायलों को त्वरित उपचार मिल सका। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली ले गयी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights