धानापुर। धानापुर सकलडीहा मार्ग पर गुरेहुं गांव के समीप रविवार को देर शाम तेज़ रफ़्तार पिकअप ने एक बाइक में टक्कर मार दिया। घटना में मामा के साथ दो माशूम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुचे थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने तत्काल तीनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वही एक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। वही मामा के साथ मासूम के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि धानापुर क्षेत्र के गुरेहुं गांव निवासी आत्माराम यादव 35 वर्ष सिहावल गांव से अपने भांजे आदर्श 8 वर्ष और आर्य 6 वर्ष पुत्र को लेकर बाइक से ननिहाल जा रहा थे। जैसे ही तीनो गुरेहूं ताल के पास पहुंचे की पीछे से आ रही दुग्ध वाहन पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए लहूलुहान हो गए। वही पिकअप भागते समय कुछ दूर गड्ढे में पलट गई। और चालक फरार हो गया । घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान ने आत्माराम और आदर्श को मृत घोषित कर दिया। वहीं आर्य यादव का इलाज चल रहा है। घटना की जानकी होते ही दोनो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस बाबत थानाप्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे ने मामा भांजे की मौत हो गयी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप को कब्जे में कर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।