सकलडीहा। भाजपा और आरएसएस के कार्यालय से सपा के लिये कार्ययोजना तैयार होती है। भाजपा और सपा देश की जनता को सिर्फ गुमराह कर रहे है। संविधान बचाने की बात करने वाले संविधान को बेच रहे है। उक्त विचार बुधवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बसपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के हाथों को मजबूत करने और बसपा के सपनों को साकार करने के लिये हर हाल में बूथ पर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग करने का आवाहन किया। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी से युवा परेशान है।
गैस सिलेंडर से लेकर खाद के दाम और बिजली महंगी हो गया है। भाजपा ने देश के जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था। आज दलित से लेकर पिछड़े समाज को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है। सपा और भाजपा एक है। सपा के नेता ही भाजपा की सरकार बनाने आर्शीवाद दिया था। मंदिर में पूजा करने वाले बाबा अब सत्ता संभाल रहे है। जबतक सत्ता के मंदिर पर नहीं जायेंगे तब तक पिछड़े और दलित समाज का भला नहीं होगा। सपा की सारी नितिया भाजपा और आरएसएस के कार्यालय से तय होता है। इसलिये इनके साथ अब कोई नही रह गया है। मात्र एक एमपी वाले नेता घूम रहे है। अंत में दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी अमित यादव लाला ने महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार के अवसरों को पूरी तरह से समाप्त करने का काम किया। सरकारी कम्पनियों, एयरपोर्ट व रेलवे को निजी हाथों में सौंपकर बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। इसके अलावा अग्निवीर योजना को लाकर सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के सपने को भी तोड़ने का काम किया है। ऐसी सरकार से युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है।
इस मौके पर मंडल प्रभारी घनश्याम खरवार, सुबोध राम, घनश्याम प्रधान, संतोष भारती, हेमंत कुशवाहा, रामअवध पाल, डा. विनोद, तिलकधारी बिंद, इरशाद अहमद, अमित यादव लाला, रमेश राम, राकेश शर्मा, प्रेम सिंह, श्याम सुंदर विश्वकर्मा सहित अन्य रहे।