चंदौली। समाजवादी पार्टी के विभिन्न संगठनों व नेताओं ने मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन बस्ती के लोगों के बीच मिष्ठान का वितरण मनाया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों के बीच फल वितरित कर अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं सपा कार्यालय पहुंचकर केक काटा और जन्मदिन मनाया। कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। मानवता की सेवा ही हम सभी की प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुकेश यादव, सदानन्द, सोनू, उमाशंकर, भानू, सैफ आदि उपस्थित रहे।