29.1 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

समाजसेवा के जज्बे के साथ चेतना मंच से जुड़े‚ शिक्षा प्रेरक बनकर गरीबों की बस्तियों में जलाएं ज्ञान की ज्योतिः डा. विनय कुमार वर्मा

- Advertisement -

Young Writer, Chetna Manch News: चंदौली जनपद के गरीबों की बस्तियों में ज्ञान की ज्योति जला रहे सामाजिक संस्था चेतना मंथ को शिक्षा प्रेरकों की दरकार है। चेतना मंच जिले भर में गरीबों की बस्तियों में ज्ञान ज्योति केंद्र चलाती है‚ जिसके संचालक की भार वहां नियुक्ति शिक्षा प्रेरकों के कंधों पर होता है। चेतना मंच ने अपनी इस पुनीत मुहिमा को विस्तार दिया है और अब गरीब बच्चों को बुनियादी व प्राथमिक शिक्षा मुहैया करने व ज्ञान ज्योति केंद्रों के संचालन के लिए 45 और शिक्षा प्रेरकों की जरूरत है‚ जो विभिनन बस्तियों में स्कूल न जाने वाले बच्चों व अशिक्षित महिलाओं को प्रतिदिन 2 से 3 घंटा पढ़ाने के दायित्वों का निर्वहन करेगी।

चेतना मंच के संस्थापक एवं संयोजक डा. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस पावन कार्य में अपना अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षा प्रेरकों को मानदेय के लिए रुपये प्रति माह 2500 रुपये दिया जाएगा। उन्होंने नए शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति को लेकर एक विशेष आग्रह भी किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य के लिए केवल वही महिलाएं आवेदन करें जिनके अंदर समाजसेवा की भावना हो और वह समाज के कुछ करने की इच्छा व जज्बा रखती हैं। बताया कि नियुक्त शिक्षा प्रेरकों को उनके ही वार्ड व इलाके की बस्तियों या नजदीकी गांव व मजरे में नियुक्त किया जाएगा। अभी केवल पंडित दीनदयाल नगर (मुगलसराय) व आस-पास के इलाकों में जरूरत है। कहा कि इच्छुक युवतियां व महिलाएं नियुक्ति के लिए 9838851004 (वाट्सअप/कॉलिंग) से सम्पर्क करें। इसके अलावा चेतना मंच के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर-7525027171‚ महामंत्री प्रकाश चौरसिया मोबाइल नंबर 9839042118 पर सम्पर्क कर सकती हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights