कमालपुर चंदौली अन्नदाताओं को जरूरत के समय सरकार द्वारा कभी खाद ,बीज व पानी नही मुहैया कराया जाता है।जिससे किसान परेशान होते है।इस समय किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल लगाने को परेशान हैं।वही सरकार द्वारा किसानों सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराने वाली रसायनिक खाद नही मिल रही।सहकारी समितियों के साथ बाजारों से भी रसायनिक खाद को किल्लत हो रही जिसका भरपूर फायदा व्यापारी उठ रहे है।उनके कीर्ती से किसानों का शोषण हो रहा है।व्यापारी किसानों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य लेकर खाद बेच रहे है।जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।समाजवादी पार्टी के युवा नेता जगमेंद्र यादव ,त्रिभुवन यादव,पंचम यादव ,गुरूपरकाश सिंह सहित अन्य का कहना है कि भाजपा सरकार मुह से किसानों की आय रोज दुगुना करने का नाटक करती है।हकीकत कुछ कुछ और है ।किसानों ने चेताया कि गेहूं की बुवाई में रसायनिक खाद अति आवश्यक है समय पर खाद नही मिली तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे।क्या कहते है अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सजीव सिंह ने बताया की जनपद में ही खाद की किल्लत है।खाद की रैक आने वाली है।रैक आते ही सभी समितियों पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।