चंदौली। मुख्यालय स्थित कचहरी पर बाइक चोरों के आतंक से अधिवक्ता सहित कचहरी में आने जाने वाले लोग दहशत में है। मंगलवार को चोरो ने एक बार फिर कचहरी के पास से बाइक पर हाथ साफ कर लिया और
रफूचक्कर हो गए बकायदे कचहरी के दोनों गेट पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहती है बावजूद पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हो जाती है।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के तेंदुहान दुधारी गांव का रहने वाला बब्बू कुमार अपने किसी मामले को लेकर कचहरी में आया हुआ था। और बाइक खड़ी कर कचहरी परिसर में अंदर गया। वही पहले से मौजूद शातिर चोर कुछ ही क्षणों में बाइक लेकर फरार हो गये,बाइक का नंबर UP 67 J 4283 है जो पीड़ित बब्बू कुमार के पिता दुख्खू सिंह चौहान के नाम से है।पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर सदर कोतवाली में दे दी है। थाना प्रभारी चंदौली ने उक्त समस्या को लेकर पीड़ितों को आश्वासन दिया। और जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने की बात कही।आपको बतादे की कचहरी के आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण चोर आराम से चोरी करते है और फिर गंतव्य की ओर रवाना हो जाते। अक्सर कचहरी परिसर से चोरी की घटनाएं सामने आती है। बावजूद पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित होती है।