चन्दौली। जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक देने शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल में जांच उपरांत सकलडीहा ब्लाक निवासी एक बालक का रिपोर्ट पॉजटीव आया है। जो लोकल ट्रैवलिंग से संक्रमित हुआ है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों बालको की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1551 नमूने संग्रहित किये गए। जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 16210 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 01 है। अब तक 15852 स्वस्थ्य हो चुके है। वही प्रदेश में बढते कोरोना को देखते हुए शासन ने पूरे प्रदेश में रात्रि लॉक डाउन का निर्णय लिया है।