चकिया। कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर के झाड़ियो में एक 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थिति में क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोगो की सूचना पर पहुचे कोतवाल मुकेश कुमार ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और जांच पड़ताल में जुट गए।
जानकारी के अनुसार सोनहूल गांव निवासी पूर्व लेखपाल पारसनाथ का पुत्र अरविंद भारती पेशे से ड्राइवर था। पिछले 21 जनवरी की घर से लापता था। परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने 25 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर युवक की खोज बिन में जुट गई थी। कुछ दिन पहले अरविंद भारती का बड़ा भाई अरुण कुमार ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में अपने भाई का खोज बिन किया था। लेकिन उसके भाई का कुछ अता पता नहीं चला था। जिसका शव रविवार को सीआरपीएफ सेंटर के झाड़ियो में मिला है।

युवक का शव मिलते हैं। आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोगो की सूचना पर पहुचे कोतवाल ने कपड़े के आधार पर युवक की पहचान अरविंद भारती के रूप में किया। वही लोग सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के अंदर शव का मिलना सुरक्षा में भारी चूक मान रहे है। वही मौत की खबर सुनते है परिजनों में कोहराम मच गया। माता चिंता देवी पत्नी गंगा जली और उनके दो पुत्र 4 वर्षीय महादेव और 2 वर्षीय अमन का रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ कैंप के परिसर में युवक का शव मिला है जिसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।