Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ प्रांगण में सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। सीएम ने अपने अभिभाषण में कहा कि यदि सकलडीहा में भाजपा का विधायक होता तो बाबा कीनाराम मठ के जीर्णाेद्धार व क्षेत्र के विकास में इतनी देर नहीं लगती। इसी बात पर सपा जिलाध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हो गए।
उन्होंने जनपद के सैयदराजा विधायक सभा को बतौर नजीर पेश किया। कहा कि सीएम की कथनी व करनी एक समान होती तो सैयदराजा में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने में उन्हें साढ़े चार साल नहीं लगते। सैयदराजा में कौन सा सपा का विधायक है वहां तो उनके दल के विधायक हैं फिर सीएम योगी आदित्यनाथ आवाम को मेडिकल कालेज समेत अन्य सुविधाएं प्रदान करने में कैसे चूक गए। सैयदराजा में जिस कन्या महाविद्यालय का निर्माण सपा सरकार ने कराया, उसमें पढ़ाई शुरू कराने में भाजपा सरकार को साढ़े चार साल से अधिक का वक्त लग गया। आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनता से विधायक की मांग तो करते हैं, लेकिन जनता को सुविधाएं देने में सुस्ती दिखा रहे हैं। उनकी कथनी व करनी में बहुत अंतर है। एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में बहु-बेटियों की आबरू लुटी जा रही है वहीं मंच से वह बेहतर कानून व्यवस्था व सरकारी बुल्डोजर का जिक्र कर रहे हैं। ऐसे नेताओं व दल की सच्चाई सूबे की जनता भली-भांति जानती है। कहा कि जनता से मांगने वाली पार्टी, जनता को देने में पूरी तरह से नाकाम है। इस सरकार ने जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अत्याचार व लाचारी के सिवाय कुछ और नहीं दिया।