2.4 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

सीसीटीवी कैमरे व पुलिस के निगरानी में होंगी नवोदय पार्श्व प्रवेश परीक्षा,केंद्र पर प्रवेश पत्र व पहचान पत्र अनिवार्य

- Advertisement -

चंदौली। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं व 11 वीं में प्रवेश के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 08 फरवरी को बी0 एंड बी0 इंटरनेशनल स्कूल खरखोलिया मोहरगंज में होगी। जिसमे कक्षा 9 वीं में कुल 976 एवं कक्षा-11 वीं 129 विद्यार्थी शामिल होंगे l
कक्षा 9 वीं की परीक्षा प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक तथा कक्षा-11 वीं की परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित की गयी है l परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते है । प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कार्यालय प्राचार्य पी0 एम्0 श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ (ऊ0प्र0) से संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक तथा जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा नियुक्त केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे l परीक्षा सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरे की नजर में सकुशल संपन्न करायी जाएगी l शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी केंद्र पर अपने साथ प्रवेश पत्र एवं एक पहचान पत्र लेकर जाएंगे l

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights