चकिया(Chandauli। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार की पहल पर चकिया सरकारी रोडवेज बस स्टेशन से लंका वाराणसी तक जाने के लिए बस को हर झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि वाराणसी से सिकंदरपुर जिवनाथपुर होते हुए टेंगरा मोड मार्ग पर यात्री वाहनों के नहीं होने से राहगीरों को भारी असुविधा हो रही थी। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर चकिया से सिकंदरपुर वाया जीवनाथपुर लंका तक सरकारी बस की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा बस की सुविधा होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, सुशील पांडेय, शिव रतन गुप्ता, बदल सोनकर, राजू सैनी मौजूद रहे।