चंदौली मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल ने स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए एक नई पहल की है। अस्पताल प्रबंधन ने निःसंतान दंपतियों के लिए 15 अगस्त को विशेष महा धमाका शिविर आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें इंदिरा IVF के माध्यम से इलाज कराने वाले दंपतियों को ₹50 हजार तक की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही इस दिन निःशुल्क परामर्श,चेकअप और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
IVF की विशेषज्ञ डॉ. अज़्मे ज़हरा ने बताया कि जुलाई महीने में इलाज शुरू करने वाली 5 महिलाओं और अगस्त माह की 6 महिलाओं में मातृत्व के संकेत मिल रहे हैं। जो कि इस तकनीक की सफलता का प्रमाण है। अब चंदौली जनपद के दंपतियों को भी बड़े शहरों की तरह IVF तकनीक का लाभ यहीं मिल रहा है। और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हों। सैम हॉस्पिटल के संचालक एस. जी. इमाम ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित इस महा बचत शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी इच्छुक दंपती पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत मरीजों को IVF इलाज में भारी छूट दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर के दिन पंजीकरण कराने वाले योग्य दंपतियों को उनके इलाज में ₹50,000 तक की रियायत दी जाएगी जो कि निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिहाज से एक बड़ी राहत है। कहा कि सैम हॉस्पिटल ने जिले के सभी निःसंतान दंपतियों से अपील की है। कि वे 15 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित महा शिविर में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। यह न सिर्फ एक चिकित्सा शिविर है, बल्कि जीवन में नई रोशनी और नई शुरुआत का अवसर है।