Young Writer, चंदौली। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से संचालित 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सीडीओ अजितेन्द्र नारायण द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि आज हर कोई अपने को सुन्दर दिखाना चाहता है, इसलिए ब्यूटी पार्लर का स्कोप तेजी से बढ़ा है। लिहाजा इस संस्थान द्वारा जो हूनर आपने प्राप्त किया। इसको स्वरोजगार स्थापित करते हुए स्वावलम्बी बने।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने में यदि आर्थिक समस्या हो तो आप लोग बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार स्थापित करें। संस्थान में आयी हुई बीसी सखी बहनों से रूबरू होते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत आप लोगों को चयन हुआ है जिससे गांव के लोगों को बैंकिंग सुविधा उनके घर पर ही मिल जा रही है। इस कार्य को पूरे मन से करें। संस्थान के निदेशक डीके सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को लोन आवेदन संस्थान द्वारा भरवाकर बैंकों को भेज दिया जाता है। जिस भी प्रशिक्षणार्थी को ऋण की आवश्यकता हो वे अपना ऋण आवेदन यहां पर आकर भरवा सकते हैं। अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने को कहा। इस दौरान ब्लाक मिशन मैनेज अभिषेक कुमार, आरसेटी के वरिष्ठ संकाय एजाज अहमद, पूजा गुप्ता, अजय कुमार, हरि प्रसाद, प्रशिक्षिका ज्योति मौर्या, तबस्सुन सहित सपना, शिवानी सिंह, प्रीति, प्रिया जायसवाल आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहीं।