शहाबगंज।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार के दिन में अज्ञात चोरों ने एक स्वास्थ्य कर्मी के दरवाजे पर खड़ी साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी ने थाने में लिखित तहरीर देकर चोरों को पकड़ने व परिसर में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।
स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी हरिद्वार अपने सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते है। वहीं बच्चों को रखकर शिक्षा दीक्षा कराते हैं सोमवार की दोपहर में उनकी बेटी विद्यालय से आने के बाद साईकिल दरवाजे पर खड़ी कर घर में चली गयी।जब कोचिंग जाने के लिए बाहर आई तो देखा साईकिल गायब था।काफी खोजबीन के बाद जब साइकिल का कोई सुराग नहीं मिला,तो घटना की लिखित तहरीर थाने पर दी।
स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर है।पास में राजकीय पौधशाला होने के कारण दिन भर अराजकतत्वों का आना जाना लगा रहता है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने साईकिल पर हाथ साथ कर दिया। वहीं कस्बा में भी आये दिन चोरी की घटना घटित होती रहती है लेकिन खुलासा नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बुलंद है। घटना के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में भी रोष और भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए तथा सुरक्षा के अन्य उपाय किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।