1.6 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

हज़ार किमी की अनूठी बाइक यात्रा से डाक सेवाओं का प्रचार कर लौटे वैलियंट वाराणसियन डाक योद्धा

- Advertisement -

चंदौली। पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र
कर्नल विनोद कुमार की अगुवाई में इंडिया पोस्ट की सेवाओं का प्रचार प्रसार करने वाली “वैलियंट वाराणसियन बाइक रेली” आज अपने महाभियान के अंतिम पड़ाव पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पहुची जहां डाक विभाग की “ग्राहक संगोष्ठी” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राजीव कुमार अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्वी मंडल के द्वारा डाक सेवाओं जिनमें बल्क ग्राहक के लिए आकर्षक छूट, डाक घर निर्यात केंद्र, मीडिया पोस्ट, ईपोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट, जन सुरक्षा योजनाएं, बचत बैंक योजनाएं, डाक जीवन बीमा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा व्यापारियों की सुगमता हेतु विभिन्न बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। ग्राहको को उनके व्यवसाय के प्रचार प्रसार के लिए डाक विभाग की मीडिया पोस्ट डायरेक्ट पोस्ट, खुदरा पोस्ट, लॉजिस्टिक पोस्ट की सुविधा के बारे में बताया गया। कर्नल विनोद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर जैसवाल तथा आराधना गुप्ता, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड तथा सभी उपस्थित व्यापारियों से भारतीय डाक की सभी योजनाओं में निवेश कर लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिये मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगो के विकास हेतु भारतीय डाक विभाग अपने डेढ़ लाख से ज्यादा डाकघरों में की जा सकने वाली अल्प बचत योजनाओ में निवेश के साथ डाक सेवा जन सेवा के लिए कटिबद्ध है I उन्होंने बताया कि गरीबी अशिक्षा और समानता की लड़ाई में समस्त डाक परिवार सभी देशवाशियों के साथ है। उन्होंने ई-पोस्ट सेवा, डोरस्टेप सर्विसेज के साथ हर योजना को जन जन तक पहुचाने का आश्वासन दिया गया। कर्नल विनोद की वैलियंट वाराणसियन की टीम ने अपने अभियान में भदोही , जौनपुर, गाजीपुर , बलिया तथा चंदौली समेत पांच जिलो में डाक प्रचार कर वाराणसी लौटी I इस टीम ने करीब 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय किया और हजोरों लोगो को डाक विभाग कि विभिन्न योजनाओं से जोड़ा I इस अभियान में लगभग चालीस हज़ार से अधिक बचत खाते, 1800 सुकन्या समृद्धि के खाते खोले गये, 100 महिला सम्मान बचत पत्र, 4500 ग्राहकों का डाक जीवन बीमा किया गया एवं 21 संपूर्ण सुकन्या ग्राम, 15 महिला सम्मान बचत ग्राम, 12 संपूर्ण बीमा ग्राम बनाये जा चुके हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मचारियों को भी सम्मानित एवं पुरष्कृत किया गया l कार्यक्रम में पल्लवी मिश्रा सहायक अधीक्षक डाकघर वाराणसी के साथ अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे |

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights