सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद ने मनोज डब्लू के लिए मांगा वोट
Young Writer, धानापुर। समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र बिंद डाक्टर शुक्रवार को सैयदराजा क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान साइकिल रैली निकालकर दर्जन भर गांवों में जनसम्पर्क किया। उन्होंने सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू के लिए मतदाताओं से वोट मांगा। साथ ही सूबे की सत्ता में परिवर्तन में भागीदार बनने का आह्वान किया। इसके पूर्व उन्होंने धानापुर कस्बा स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सपाइयों संग बैठक कर चुनाव प्रचार–प्रसार को गति देने की मंत्रणा भी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अतिपिछड़ों व दलितों को सम्मान देने का काम किया। पार्टी में सर्वसमाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देकर सम्मान देने का काम किया है। लिहाजा विधानसभा चुनाव अतिपिछड़ों व दलितों पर पिछले पांच साल हुए अत्याचार, उत्पीड़न करने वाली भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। सपा ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक काम किए और उन्हीं कामकाज की बदौलत सपा फिर से सत्ता में लौट रही है। अबकी बार यूपी में सत्ता परिवर्तन की लहर में आमजन समाजवादी पार्टी के साथ है और यूपी के पहले चरण के चुनाव से ही आमजन का उत्साह समाजवादी पार्टी के साथ नजर आया है। इस उत्साह को सात मार्च तक अंतिम चरण तक बनाए रखना है। साथ ही बिना किसी लोभ, लालच व भय के संविधान द्वारा प्रदत्त मतके अधिकार का इस्तेमाल कर अपना व अपने बच्चों के भविष्य को संवारना होगा। आह्वान किया कि मतदाता वोट डालते समय हाथरस की बेटी के साथ हुए अत्याचार व उसमें सरकार की भूमिका को याद रखें। कोविड-19 काल में यूपी में बचे हाहाकार व त्रासदी में सरकार ने किस तरह जनता को अकेला छोड़ दिया था उसे भी ना भूले। साथ ही प्रवासियों का पलायन को भी याद रखने की जरूरत है।