चंदौली जनपद में 1537 स्थानों पर जलाई जाएगी होलिका
Young Writer, चंदौली। होली व शब-ए-बारात के मद्देनजर चंदौली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने होलिका दहन वाले स्थानों की थानावार सूची तैयार की है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी होगी। त्योहार में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर त्यौहार को लेकर सतर्कता इस बार गांवों में युवाओं की टोली होलिका को सजाने में जुट गई है। त्योहार को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। होलिका दहन वाले गांवों की रिपोर्ट थानावार तैयार कराई गई है। थाना स्तर पर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। खासकर मिलीजुली आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। सोशल मीडिया की मानीटरिंग भी बढ़ा दी गई है। किसी भी भ्रामक अथवा आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई किये जाने के कड़े निर्देश हैं। होलिका दहन वाले स्थान पर दो तीन पुलिस कर्मी जरूरत के लिहाज से तैनात किये गए हैं।
इस बार जिले में 1537 स्थानों पर होलिका जलाई जाएगी। होलिका के दिन सदर कोतवाली व धानापुर थाना क्षेत्र में 81-81 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। शहाबगंज में 64, अलीनगर 170, सैयदराजा में 78, चकिया 150, नौगढ़ 29, सकलडीहा 139, बबुरी 160 और मुगलसराय में 171 समेत कुल 1537 स्थानों पर होलिका दहन होगा। पुलिस ने होलिका वाले संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया है। यहां होलिका व होली के दिन निगरानी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थानाध्यक्षों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी थानों में संभ्रांतजनों के साथ शांति समिति की बैठकें हो रही हैं। लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। साथ ही किसी तरह की नई परंपरा शुरू न करने की हिदायत भी दी जा रही है। पुलिस नगरीय व ग्रामीण इलाकों में गश्त कर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस त्योहार को लेकर सतर्क है। थानों पर बीट बांटकर पुलिस कर्मियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।