चंदौली। चकिया पुलिस व शहाबगंज पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। दोनों थानों की संयुक्त टीम द्वारा राजस्थान व जनपद चंदौली के अलग-अलग जगहों से चोरी के 10 बाइकों के साथ चार अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त मामले का खुलासा शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने पुलिस लाइन सभागार में किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे निर्देश पर जनपद में संदिग्ध व्यक्ति वाहन अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के साथ वाछित वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में चकिया थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह व शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के गठित टीम ने अलग अलग जगहो से चोरी हुए 10 बाइकों की बरामदगी करते हुए चार अन्तर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें चोरों की पहचान सचिन बियार निवासी पिपराकला बबुरी परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद पुत्र निवासी ग्राम भीषमपुर चकिया विजय कुमार निवासी पिपराकला बबुरी दीपक कुमार निवासी पिपरीकला बबुरी के रूप में हुई हैं।

पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम सभी का एक गिरोह हैं। जिसमे सचिन और छोटेलाल राजस्थान व चंदौली के भिन्न भिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकिलो को चोरी करते है।तथा चोरी की गई। गाडियो को चोरी करने के तुरन्त बाद से ही सुरक्षित स्थान पाकर या तो दूसरा नंबर प्लेट लगा देते है। या नंबर प्लेट हटा देते है। तथा उसके बाद उन गाडियो को परवेज मुशर्रफ उर्फ आजाद की गौडिहार स्थित गैराज मे छिपा देते है। वही से गाडियो को कम दामो पर बेच देते है। और कोई गाडी बनने के लिए आती है। तो इन चोरी किए गए गाडियो के पार्ट्स को खोलकर उनमे लगा दते है।सभी के खिलाफ बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा हैं।