-1.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

17 टन गैस से भरे टैंकर में लगी भीषण आग,ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ भागे

- Advertisement -

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज के तीव्रमोड़ के ऊपर शनिवार की देर शाम पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा एक एलपीजी टैंकर एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गयी। घटना में टैंकर में बुरी तरह आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। लोगो की सूचना पर घटनास्थल पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम घंटों राहत कार्य में जुटी रही। लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया।
पुलिस की सूचना पर इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनको भी सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने आसपास के दुकानदारों को दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी आग की लपटें देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर के चालक सुल्तानपुर निवासी राजेश पाल ने बताया कि इस टैंकर में 17 टन गैस भरा हुआ है। जो पटना से प्रयागराज के लिए जा रहा था कि टैंकर के सामने अचानक आई एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित हो सड़क पर पलट गई। और टैंकर में आग लग गई।

इनसेट…..
इन गांवों को पुलिस ने कराया खाली
वाराणसी। पुलिस ने दुर्घटना को देखते हुए हंदीगंज, भिखारीपुर व रखौना गांव को खाली करा दिया। आग की लपटें 3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। रखौना गांव के ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ मवेशियों को लेकर दूर भाग रहे हैं। वहीं बूढ़े से लेकर बच्चे जवान रोते बिलखते भाग रहे थे। घटनास्थल से सटे हुए गांव रखौना, मेहंदीगंज व भिखारीपुर गांव के हजारों लोग अपना घर छोड़कर 2 किलोमीटर दूर भाग खड़े हुए। गांव के लोगो ने बताया कि तीनों गांव के हजारों लोग घटनास्थल से काफी दूर ताल तलैया में शरण लेकर आग की लपट को निहार रहे हैं। और आपस में बात कर रहे हैं। कहीं हम लोगों के घरों में आग तो नहीं लग गयी। मौके पर जाकर देखने की स्थिति को किसी ने हिम्मत नहीं जुटा पाया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights