चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में तम्बाकू नियंत्रण के लिए पान गुटखा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया जिससे पान-गुटखा के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक दर्जन दुकानों व पान- गुटखा खाने वाले लोगो का चालान कर उनसे जुर्माना भी वसूल किया।
इस दौरान कोतवाल राजीव प्रताप ने कहा कि 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को तम्बाकू का सेवन करना अपराध है। इस नियम से अवगत कराते हुए संबंधित दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई करते हुए अंतिम चेतावनी जारी की गई है। अगर दूकान के बाहर पान गुटका का सेवन और बिक्री करते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अभियान के तहत नगर में तम्बाकू युक्त पदार्थ जैसे गुटखा, पान, खैनी, सिगरेट आदि का सेवन व वितरण करने वाले लोगों और व्यापारियों का चालान काटकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कस्बा इंचार्ज राजकुमार पांडेय, एसआई विजय राज बंटी सिंह,आदि मौजूद रहे।