33.7 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

- Advertisement -

महत्वपूर्ण–
फोटो-12
असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी।

उपलब्धिः जलालपुर की लक्ष्मी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
चंदौली। आज भी जब किसी परिवार में बेटी का जन्म होता है तो उसे सर्वप्रथम इस धरा पर उसे लक्ष्मी के नाम से पुकारा जाता है। इसके पीछे प्राचीन व पुरातन कई मान्यताएं और धार्मिक दृष्टिकोण से महिलाओं को दिए जाने वाला सम्मान व बहुत से तर्क हैं। लेकिन आज बेटियां अपने आपमें शिक्षा व संस्कार का समावेश करके हर क्षेत्र में सफलता के झंडे लहरा रही हैं। फिर चाहे वह शहरी क्षेत्र की बेटी हो या फिर ग्रामीण इलाके में पली-बढ़ी हो सामान्य परिवार की लाडली। इसकी जीवंत नजीर जलालपुर की लक्ष्मी हैं।
जिन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर न केवल परिवार व परिजनों का मान बढ़ाया, बल्कि उनकी इस सफलता से पूरा जलालपुर गांव खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उच्च शिक्षा आयोग उत्तर प्रदेश की ओर से निकाली गई भर्ती में उन्होंने ओबीसी की मैरिट में छठा स्थान प्राप्त हुआ। चयन के बाद लक्ष्मी को पहली नियुक्ति मेरठ स्थित रघुनाथ गर्ल्स पीजी कालेज मेरठ में तैनाती मिली है। जहां वे राजनीति विज्ञान विषय की शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करेंगी। उनकी नियुक्ति का पत्र दो मार्च को जारी किया गया। इस बात की जैसे ही लक्ष्मी को जानकारी हुई वह खुशी से खिल उठीं। वहीं उनकी सफलता पर परिवार भी गदगद नजर आए। परिवार के लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठाकर खुशी का इजहार किया।

जुनैद व नासिर के हत्यारों को मिले कड़ी सजाः शैलेश कुमार
चंदौली। आजाद समाज पार्टी ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे को सौंपा। साथ ही जुनैद व नासिर के हत्यारोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ ही पीड़ित परिजनों की मदद किए जाने की मांग की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमिका पहाड़ी गांव में बीते 16 फरवरी को अपहरण कर नासिर और जुनैद की निर्मम पिटाई के बाद हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाने की घटना में शामिल आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। यही नहीं सरकार ने पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा व राहत तक प्रदान नहीं किया है। इस मामले में पार्टी ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की थी। लेकिन राजस्थान और हरियाणा सरकार ने इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। चेताया कि यदि जल्द ही राजस्थान और हरियाणा सरकार अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कराती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर होरीलाल, नन्दन कुमार, कन्हैया बौद्ध, अर्चना कुमारी, बब्बन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला न्यायालय निर्माण के लिए प्रमुख सचिव से मिले अधिवक्ता
चंदौली। जिला न्यायालय भवन निर्माण को लेकर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रमुख सचिव न्याय से मिला। इस दौरान मांग किया कि शासन स्तर से अविलंब नक्शा पास कराकर दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण प्रारम्भ कराया जाए, ताकि न्यायिक कार्य में सहुलियत हो सके। प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि होली बाद न्यायालय भवन का शिलान्यास चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनपद सृजन के 26 साल बाद भी दीवानी न्यायालय भवन, अधिकारी आवास नहीं बन पाए हैं। इससे तहसील परिसर में न्यायालय व कचहरी चल रही है। इसके चलते न्यायिक अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ताओं और वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में फरियादियों को समय से त्वरित न्याय प्रदान करने में कठिनाई होती है। कहा कि दीवानी न्यायालय भवन निर्माण के लिए बार एसोसिएशन अपने स्तर से शासन-प्रशासन से मिलकर और उच्च न्यायालय से संपर्क कर जनहित में आवाज उठाता रहा है। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन भवन निर्माण के लिए नक्शा पास होने के लिए मामला शसन में काफी दिनों से अटका हुआ है। कहा कि बीते दिनों जनपद दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में माडल कोर्ट भवन बनाने की घोषणा की है। लेकिन नक्शा पास होने में किए जा रहे विलंब के चलते न्यायालय निर्माण का मामला अनावश्यक रूप से अटका हुआ है। इस मौके पर महामंत्री राजबहादुर सिंह, नवीन सिंह बबलू सहित अन्य मौजूद रहे।

फोटो-08
पुलिस लाइन सभागार में बैठक को संबोधित करते डीएम।

होली के दिन डीजे बजाने के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में होली एवं शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने त्यौहार मानने का सभी धर्म गुरुओं का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि होली त्यौहार के दौरान बिना अनुमति के डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेंगे।
उन्होंने कहा कि होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से अपेक्षा किया कि समाज के लोगों विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्योहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। परम्परागत जगहों पर ही होलिका दहन किया जाय। कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह होली पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। यदि कहीं अचानक छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न होती हैं तो तत्काल उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं, ताकि समय रहते उसका समाधान कराया जा सके। सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि पूर्व की भांति सूझबूझ का परिचय देते हुए त्योहारों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जाय। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें अफवाहों पर ध्यान न दें, अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि होली के पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएं किसी प्रकार के नशे का सेवन न करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन जरूर करें। बैठक के दौरान क्षेत्रीय धर्मगुरु गणमान्य एवं संभ्रांत जनों द्वारा बिजली पानी साफ-सफाई इत्यादि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाईके राय, चेयरमैन रवींद्रनाथ आदि उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षाः सकुशल सम्पन्न हुई उर्दू व कृषि विषय की परीक्षा
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम के निर्देशन में कड़ी निगरानी में बोर्ड परीक्षा प्रथम पाली में हाईस्कूल के उर्दू की परीक्षा हुई। हाईस्कूल के उर्दू विषय में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 709 उपस्थित 661 और 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें एवं इण्टरमीडिएट प्रथम पाली में बुनाई तकनीक-3 हिन्दी टकण सिलाई सिल्क रेडियो आटोमोबाइल मुद्रण एवं रंगीन फोटाग्राफी की परीक्षाएं सम्पन्न हुई, जिसमें कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 258 के सापेक्ष 244 उपस्थित और 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
बोर्ड परीक्षा के दूसरी पाली में इण्टरमीडिएट में इतिहास, कृषि भाग-1 एवं कृषि भाग-2 की परीक्षाए सम्पन्न हुई। जिसमें में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 7270 के सापेक्ष 6453 उपस्थित और 817 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक चन्दौली द्वारा प्रथम पाली में का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में द्वितीय पाली में भी विभिन्न सचल दस्तों द्वारा परीक्षा कुल परीक्षा केन्द्रों केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज चंदौली में स्थापित जिला बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम के द्वारा परीक्षा के दौरान निरन्तर मानीटरिंग का कार्य हो रहा है। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा भी कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया । जिले के परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल एवं शान्तिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई।

फोटो-07
जिला अस्पताल चंदौली में वृद्ध मरीज को रक्त प्रदान करते जन सहयोग संस्था के लोग।

जन सहयोगः रक्तदान कर गरीब वृद्ध की बचाई जान
चंदौली। जन सहयोग संस्थान की ओर से रक्तदान के क्षेत्र में गुरुवार को एक और जरूरतमंद की मदद की गई। संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा की मौजूदगी में उनके सहयोगी संजय कन्नौजिया द्वारा 70 वर्षीय बीमार वृद्ध की मदद के लिए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
रक्तदान के बाद जन सहयोग संस्थान के सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर वहां ईलाज करा रहे 70 वर्षीय निब्बलु राम को रक्त प्रदान किया। संस्था द्वारा इस पुनी कार्य से बुजुर्ग व्यक्ति के आंखों मे आंसू आ गए। कहा कि दूसरों के दर्द को बांटने वालों को ईश्वर दीर्घायु प्रदान करे। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि संस्था न केवल रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए सतत प्रयासरत है, बल्कि रक्त की कमी से किसी मरीज का ईलाज प्रभावित न हो इसके लिए भी प्रयासरत है। संस्था के सभी सदस्य रक्तदान को लेकर सजग प्रहरी की तरह अपने-अपने गांव-इलाके में मुस्तैद है। इन्हीं सदस्यों के सक्रियता व सहयोग से अब तक न जाने कितने लोगों की जान रक्तदान के जरिए बचाई जा चुकी है और यह पुनीत प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

फोटो-04
बीआरसी पर आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक।

बीआरसी पर हिन्दी व गणित के शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
चंदौली। सदर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर चल रहे दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें भाषा व गणित विषयों के कौशल को बढाने के गुर सिखाए गये।
इस दौरान बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर कक्षा 4 व 5 में हिन्दी व गणित विषयों में विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को समाप्त करने व मूलभूत भाषायी व गणितीय कौशल विकास के लिए कक्षा 4 व 5 में हिन्दी व गणित विषयों का शिक्षण करने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश व प्रथम संस्था की ओर से सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4 व 5 के लिए निपुण भारत के अन्तर्गत एफएलएन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश निपुण भारत के दिशा निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 3 के बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोरदृशोर से काम कर रहा है। इसमें कक्षा 4 व 5 के बच्चों को भी नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इन बच्चों को भी बुनियादी शिक्षा की जरूरत है। इसके लिए विभाग ने कक्षा 4-5 के लिए भी एफएलएन कार्यक्रम चलाकर एक नई पहल के तहत कक्षा 4 और 5 के बच्चों को शामिल किया है। जिन बच्चो का शैक्षिक स्तर उनकी कक्षा के अनुरूप नहीं है ऐसे बच्चो को इस प्रशिक्षण बाद चिन्हित कर उन बच्चो को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे कमजोर बच्चे भी पढ़ना-लिखना सीख जाएंगे। साथ ही साधारण गणित आसानी से हल कर पाएंगे। इस मौके पर एआरपी उमाशंकर यादव, सत्येंद्र शर्मा, संदीप दूबे, ज्योति यादव, कमलाकर सिंह, प्रितेश, अनिरुद्ध सिंह, रामसिंह, अनुनय प्रजापति आदि मौजूद रहे।

फोटो-06
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सरकार के खिलाफ धरना देते कांग्रेसी।

आमजन पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही भाजपा सरकार
नाराज कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ दिया धरना
चंदौली। होली त्यौहार से पहले सरकार द्वारा रसोई गैस घरेलू व कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने से गुस्साए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ सड़क पर नजर आए। प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुुन्ना व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने पंडित कमलापति पार्क में धरना दिया और भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार लगातार आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है, जो गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार में 400-500 रुपये थे, वह अब 1170 रुपये में जनता को मिल रहा है।
इस दौरान देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। आमजन को राहत देने के लिए सरकार के पास न तो कोई योजना है और ना ही कोई विजन। यही वजह है कि सरकार लगातार महंगाई में इजाफा करके जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि त्यौहार के पूर्व गैस सिलेंडर के दाम को बढ़ाकर सरकार ने एक बार फिर रसोई गैस के बजट को खराब करने का काम किया है। सरकार ने अच्छे दिन का वादा करके आम आदमी व गरीब वर्ग के समक्ष ऐसी परिस्थिति कायम कर दी है, जिससे वह अपने दैनिक व बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। कहा कि भाजपा सरकार ने होली दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया था जो एक जुमला साबित हुआ। सरकार द्वारा होली जैसे प्रमुख त्योहार से पहले घरेलू सिलेंडर की दामों में बढ़ोतरी करके भाजपा ने दोहरी मानसिकता को दर्शाया है। भाजपा की कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है। भाजपा ने देश की जनता को झूठ बोलकर हमेशा छलने का काम किया है। इस मौके पर सतीश बिंद, रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ला, तरुण पांडेय, गंगाराम, तौफीक खान, अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, राममूरत गुप्ता, कुलदीप वर्मा, नवीन पांडेय, विवेक सिंह, राज किशोर सिंह, श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार संत, सत्येंद्र उपाध्याय, इंद्रजीत मिश्रा, राजू कुमार, सीमा साहनी, रीमा साहनी, गोविंद पाल मौजूद रहे। संचालन शशि उपाध्याय ने किया।

फोटो-03
जिलाधिकारी से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याएं रखते राकेश शर्मा।

जिलाधिकारी से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का दल
चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में नवागत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात की। इस दौरान राकेश शर्मा ने व्यापारियों संग मिलकर जनपद में जिलाधिकारी के रूप में जॉइन करने पर व्यापारियों के तरफ से गुलदस्ता व रामायण देकर उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी से निवेदन है कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।
जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्याओं को लेकर व्यापारी सीधे उनसे मुलाकात कर सकते है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने भरोशा दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा हो या उनसे जुड़ी कोई भी चीज़े वे सीधे आकर उनसे मुलाकात कर सकते है उनकी किसी भी समस्या का त्वरीत निदान होगा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से एक-एक कर सभी का परिचय प्राप्त किया और खुद के बारे में भी बताया कि वह 2014 बैच के आईएस अधिकारी है और उनका डीएम के रूप में चंदौली पहला जिला है साथ ही साथ जनपद में व्यापारियों से भी सहयोग की अपेक्षा नवागत जिलाधिकारी ने की है। इस मौके पर बबलू सोनी, हरजीत सिंह, विकास जायसवाल, महेंद्र गुप्ता, बाबू खान, अनुपम श्रीवास्तव, जलील, जिला मीडिया प्रभारी अमिय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।

फोटो-05
स्कूल से निकाले जाने के बाद डीएम आवास के बाहर अभिभावक संग पहुंचे छात्र।

स्कूल से निकाले जाने पर डीएम आवास पहुंचे छात्र
नाराज छात्र डीएम आवास पहुंचे, छात्रों का राइट टू एजुकेशन के तहत हुआ था चयन
चंदौली। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर स्थित ब्लासम एकेडमी के प्रधानाचार्य के द्वारा गुरुवार को एक दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनका चयन राइट टू एजुकेशन के तहत हुआ था। लेकिन संचालक शासन के नियमों को ताक पर रखकर प्रत्येक छात्र से 1800 रूपये फीस की डिमांड की जा रही है। ऐसे में नाराज छात्र और अभिवावक पालीटेक्निक कालेज परिसर स्थित डीएम आवास पर पहुंच गए। जहां घंटे भर बाद पहुंचे बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को समझाकर वापस भेज दिया।
दरअसल, शिक्षा विभाग के द्वारा हर साल गरीब बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत चयन किया जाता है। चयन के बाद छात्रों को स्कूल का आवंटन किया जाता है, जहां छात्रों को बगैर कोई फीस लिए शिक्षा देने का प्राविधान है। लेकिन जिला मुख्यालय के ब्लासम एकेडमी में राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत चयनित छात्रों के साथ प्रधानाचार्य का व्यवहार नाकारात्मक रहता है। गुरूवार को डीएम आवास पर पहुंचे छात्र सरफराज अहमद ने बताया कि प्रधानाचार्य द्वारा फीस की डिमांड की जा रही थी। इसी के चलते उनको परीक्षा में बैठने से रोक दिया है। जबकि परीक्षा से वंचित होने से भविष्य अंधकार मय होने की आशंका है। अभिवावक दिलीप कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार छात्रों को फीस के लिए धमकाया जा रहा था। ऐसे में गुरूवार को स्कूल पहुंचने पर छात्रों को परीक्षा हाल में जाने से रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल संचालक से वार्ता हुई है। छात्रों और अभिवावकों को समझा बुझाकर वापस स्कूल भेज दिया गया है। साथ ही स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी भी दी गई है।

फोटो-01
लोलपुर में श्रीमद भागवत कथा सुनाते जगतगुरु मुक्ति नारायण स्वामी।

भागवत कथाः पांचवें दिन निकली कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी
चहनिया। क्षेत्र के लोलपुर मथेला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पांच मार्च तक चलेगा। कथा के पांचवे दिन कथा वाचक मुक्ति नारायण स्वामी राधा स्वामी ने भक्तों को आशीर्वचन दिया। जगतगुरु मुक्ति नारायण स्वामी ने कहा कि संसार मे केवल भगवान ही है जो सही मार्ग बताते है। आज लोग युग के साथ बदल रहे है किंतु हमे अपने संस्कार को नहीं भूलना चाहिए। हमे अपने हक के लिए लड़ना चाहिए। श्रीमद भागवत कथा में श्रीकृष्ण भगवान ने बताया है कि संसार माया है। कथा के बाद श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन एवं श्रीकृष्ण जन्म महामहोत्सव में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य झांकी देखते ही बन रही थी। शोहर व भजन की रसधारा ऐसी प्रवाहित हुई कि समस्त जनमानस भावविभोर हो उठे। आयोजन कर्ता जुलुम तिवारी ने बताया कि 3 मार्च को रुक्मिणी मंगल 4 मार्च को हवन पूजन तथा 5 मार्च को भंडारा का आयोजन होगा। इस दौरान कृपाचार्य त्रिपाठी, ओमप्रकाश पाण्डेय,जमुना पाण्डेय,जालिम त्रिपाठी, दिनेश त्रिपाठी, गुड्डू मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, विपिन पाण्डेय, रवि विश्वकर्मा, अखिलेश पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

फोटो-02
कैथी में त्रिदण्डी स्वामी कन्या बिद्यालय में बच्चियों को प्रशिक्षण देते एनडीआरएफ टीम

एनडीआरएफ टीम ने छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
चहनियां। कैथी स्थित श्री त्रिदण्डी स्वामी कन्या बिद्यालय में एनडीआरएफ की टीम ने छात्राओ को आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण दिया। छात्राओ को प्रेक्टिकल करके बचाव के बारे में जानकारी दिया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में आज एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण छात्राओ के अंदर आत्म विश्वास पैदा करती है। समय आने पर यह प्रशिक्षण उनके काम आयेगा।

कमालपुर से शराब की दुकानों को हटाने की मांग
कमालपुर। स्थानीय पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक बुधवार की रात्रि सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक, सीओ सकलडीहा राजेश राय, आबकारी इंस्पेक्टर प्रीतम अग्निहोत्री, थाना प्रभारी अमित कुमार, चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता आदि अधिकारियो की बैठक में एसडीएम मनोज पाठक ने कहा कि होली एवं शोबरात का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाने त्यौहार आपसी प्रेम को बढ़ावा एवम खुशिया देता है।
बैठक में ब्यापारियों ने होलिका दहन के लिए अस्थान की मांग किया। इससे पूर्व बीच सड़क पर पानी टंकी के पास जलता था जिस पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क आरसीसी बन गयी है। आग की धमक से सड़क फट जाएगी और सड़क ऊंची होने से विद्युत तार आग की लपटों से पिघल सकता है, जिससे घटना हो सकती है। वहीं जमुरखा नई बाजार के व्यापारियों ने यूनियन बैंक के पास सड़क पर होलिका दहन करते थे उनको भी मना किया गया और क्षेत्रीय लेखपाल को जमीन चिन्हित करने की बात कही गयी। बैठक में बीच चौराहे से शराब की दुकानों को बाजार से बाहर करने की व्यापारियों ने मांग किया मीटिंग समाप्त होते ही अधिकारियों ने शराब की दुकानों को देखा दुकानों से सौ मीटर की अंदर बालिका विद्यालय, श्रीराम जानकी मन्दिर और मस्जिद के समीप होना पाया, जिससे आबकारी इंस्पेक्टर ने अगले सत्र में दुकानों की चौहद्दी चेंज करने की बात कही। बैठक में पूर्व प्रधान दयाराम यादव, सुनील उपाध्याय, शंकर गुप्ता, जोगिंदर कुशवाहा, शिवजी वर्मा, दिलीप त्रिसूलिया, इजहार, शकील अहमद, नियजुद्दीन, संजय त्रिसूलिया सहित अन्य रहे।

भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की बैठक संपन्न
डीडीयू नगर। भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय परशुरामपुर में गुरूवार को संपन्न हुई। बैठक में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया जिसके लिए सभा के लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी गई। कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जातियां अनुसूचित जनजातियां संशोधन आदेश 2022 के अनुसार 13 जनपदों में गोंड धुरियां, नायक, ओझा, पठारी और राजगोंड अनुसूचित जाति का दर्जा पाई है। इसी क्रम में अनुसूचित जातियां अनुसूचित जनजातियां संशोधन आदेश-2022 के तहत प्रदेश के और 4 जनपद कुशीनगर, चंदौली, भदोही और संत कबीर नगर जनपद में निवासरत गोंड जाति को अनुसूचित जाति से सम्मिलित कर लिया गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में निवासरत गोंड धूरियां, नायक, ओझा, पठारी और राजगोंड को 17 जनपदों में अनुसूचित जनजाति की मान्यता शासन द्वारा दे दी गई है। इस आशय का उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश डा.हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 द्वारा जारी किया गया है। सभा में डा.उमेश चंद्र गोंड, श्रीकृष्ण गोंड, प्यारेलाल, रामाअधार गोंड, पंकज कुमार, अजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता रविशंकर व संचालन सुरेश प्रसाद गौड़ ने किया।

बड़गावां में कवि सम्मेलन चार मार्च को
शहाबगंज। क्षेत्र के बड़गावां गांव में कौमी यकजहती फाउंडेशन के तत्वावधान में चार मार्च को शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन देर शाम में किया गया है। कवि सम्मेलन में अतीक नजर साहब, समीर गाजीपुर, झगड़ू भईया, दानिश गजल, हिना अंजूम, गुलजार अहमद, ईरम अंसारी, अबुशहमा सहित दर्जनों हास्य व्यंग्य के कवि भाग लेंगे। यह जानकारी कयूम खान कम्मू ने दी है।

होलिका और होली पर बवाल करने वाले होंगे दंडित
सकलडीहा। आगामी त्यौहार होलिका, होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति व्यवस्था व त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर गुरूवार को एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय थाना स्थानीय क्षेत्र के पुजारी, मौलवी, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, बीडीसी, व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान शांति व भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील किया।
एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय संयुक्त रूप से बताया कि होलिका और होली प्रेम का त्योहार है। किसी प्रकार की बबाल या अशांति होने पर संबधित लोग जिम्मेदार होंगे। शब ए बारात को पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। अंत में किसी प्रकार की अफवाह और घटना की अंदेशा होने पर तत्काल सूचना देने को बताया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य, कस्बा प्रभारी राज कुमार, मनेश शंकर द्विवेदी, शिवमणि त्रिपाठी, महफूज अहमद, मोहन प्रसाद, ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र, अमरनाथ खरवार, गुलाब मौर्या, मंजू वर्मा, डा. अकबर सहित अन्य आदि रहें।

संगीतमय कथा पांच मार्च से
कंदवा। विकास खण्ड बरहनी के अमड़ा गांव में श्रीमदभागवत संगीतमयी कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें कथा वाचक स्वामी सुन्दरराज महाराज द्वारा 5 से 11 मार्च तक समय 2 से 5 बजे तक संगीतम कथा कही जाएगी। यह जनकारी संयोजक शिबच्चन सिंह एवं अर्जुन सिंह ने दी।

फीडरों की बाधित रहेगा आपूर्ति
पड़ाव। क्षेत्र के साहूपूरी स्थित 220 केवी विद्युत उपकेंद्र पर होली के पूर्व अनुरक्षण कार्य के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान संबंधित विभाग के अवर अभियंता चंदन प्रसाद ने बताया कि तीन मार्च शुक्रवार के दिन 33 केवी साहूपुरी फीडर का शाम 05ः30 से 06ः20 बजे तक और 33 केवी भूपौली फीडर शाम 06ः25 से 07ः15 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

फोटो-09
कंदवा थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपस्थित संभ्रांत नागरिक।

इंसानियत व भाईचारे का संदेश देते हैं त्यौहारः शैलेन्द्र प्रताप
कंदवा। स्थानीय थाने में गुरूवार को आगामी होली एवं शब-ए-बारात पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अमन चौन से होली एवं शबेबारात का पर्व मनाए जाने की अपील की गयी तथा कोई दिक्कतें आने पर पुलिस का अवगत कराने को कहा गया, ताकि समय रहते उस समस्या का निदान किया जा सके।
थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी जाति, धर्म, समुदाय का पर्व हो सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए। चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, किसी समुदाय का पर्व हों, वह इंसानियत एवं भाईचारे का संदेश देता है। लिहाजा इसे हर्षोल्लास के साथ मनाए। कहा कि यदि कोई अराजकता तत्व त्यौहार की खुशियों में खलल डालने का प्रयास करता है तो पुलिस को सूचीत करें। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर और तैयार है। उन्होंने सभी संभ्रांत नागरिकों ने अपने गांव-मोहल्ले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर रामपुर चौकी प्रभारी मनोज पांडेय, फूलबदन यादव, राम भवन यादव, अनन्त कुमार भार्गव, अमित सिंह, मुन्ना राम, अंजनी सिंह, धनंजय उपाध्याय, रबिन्द्र त्रिपाठी, जयशंकर सिंह, बहादुर मौर्या, रामजतन, जाबिर अंसारी, चंन्दू राम आदि उपस्थित रहे।

फोटो-10
टिमिलपुर बनवासी बस्ती में गरीबों से पूछताथ करते हुए स्वयंसेवक।

वनवासियों को स्वास्थ्य और योजना के प्रति किया जागरूक
सकलडीहा। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरूवार को छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास के माध्यम से कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस दौरान स्वयंसेवकों की तीन ईकाई टिमिलपुर बनवासी बस्ती और नागेपुर गांव पहुंचकर सर्वेक्षण किया। इस दौरान सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया।
स्वयंसेवकों ने बनवासी बस्ती में साक्षरता, मतदाता की स्थिति, आर्थिक स्थिति एवं जीविकोपार्जन के साधन, भारत सरकार की न्याय पंचायत वार स्तर पर उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं का वास्तविक आकलन किया। इसके पश्चात स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण एवं बीमार होने पर उपचार का माध्यम, एलपीजी गैस, शौचालय, वृद्धा पेंशन, कन्या विद्याधन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी आदि के बारे में जानकारी लिया। कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान पर एक गोष्टी एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। अंत में सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा.संजीव जायसवाल और शाहिद आलम अंसारी वीपीएम ने ग्रामीणों और छात्रों को संचारी रोग से रोकथाम व टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा.अभय कुमार वर्मा, डा.जितेंद्र यादव व कार्यक्रम अधिकारी डा. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

फोटो-11
अधीशासी अभियंता कार्यालय पर पत्रक देते किसान नेता

समस्याओं को लेकर किसानों ने एक्सईएन को सौपा पत्रक
सकलडीहा। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरूवार को विभिन्न समस्या को लेकर अधीशासी अभियंता को पत्रक सौपा। इस दौरान ट्रासंफार्मर क्षमता बढ़ाने व अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग किया। अधिकारी ने समस्या का समाधान का भरोशा दिया। उकनी बीरम राय गांव के प्राथमिक स्कूल के पास 10 केवीए की ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने को लेकर लम्बे समय से परेशान है। इसके अलावा मनमानी ढ़ग से किसानों पर आरसी व बिल भेजे जाने को लेकर किसानों ने नाराजगी जताया। अंत में विभिन्न मांगों के समर्थन में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा के कार्यालय पर पहुंचकर एक्सईएन राजन कुमार को पत्र सौपा। इस मौके पर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह, पिंटू पाल, विजय कांत पासवान सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।

नीलगाय की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
चकिया। कोतवाली क्षेत्र के बैरा जंगल के पास बीते बुधवार की देर रात नीलगाय की चपेट में आकर बाइक सवार दिरेहूं गांव निवासी दिवाकर मौर्य 55 वर्ष व अजय 22 वर्ष घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 नंबर एंबुलेंस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां दिवाकर मौर्य की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।

बाइक सवार घायल
चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मगरौर गांव के पास बीते बुधवार की रात बाइक सवार सिंहासन प्रसाद राय 35 वर्ष अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पड़ गया। आनन-फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights