चंदौली। जिला सूचना अधिकारी एवं मीडियाकर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में गुरुवार को बृहद विधिक सहायता एवं सेवा शिविर के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इंदु रानी ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने आगामी 22 फरवरी को आयोजित होने वाले मेगा शिविर एवं सेवा शिविर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उक्त बृहद विधिक सहायता का मुख्य उद्देश्य निर्बल वर्ग दिव्यांगों, बच्चों, स्त्रियों, निर्धन वर्ग, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए जनकाल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। साथ ही इन विभागों की लक्षित योजनाएं जैसे महिला सशक्तिकरण, जनसामान्य, निर्धन बीमा योजनाएं संगठित विभाग, जल संरक्षण संबंधी योजनाएं का प्रचार-प्रसार किया जाना है।

