Young Writer, चंदौली। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को चंदौली पुलिस द्वारा मंडी समिति में 05 किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिक पुलिस तथा पीएसी के जवानों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में आरक्षी अनिल यादव 34वीं बटालियन पीएसी प्रथम स्थान, आरक्षी राम अशीष चौहान 34वीं बटालियन पीएसी द्वितीय स्थान, आरक्षी विजय कुमार वीआईपी सेल चंदौली तृतीय स्थान, आरक्षी नीरज कुमार थाना अलीनगर चतुर्थ स्थान व आरक्षी धनंजय दूबे 20वीं बटालियन पीएसी पांचवे स्थान पर रहे, जिन्हें एसपी ने पुरस्कृत करते बधाई दी। सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा हौसला बढ़ाया गया। कहा कि खेलकूद मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखने के साथ ही मानसिक ताजगी प्रदान करता है।