रक्तवीर शुभम, लारेंस, रंजीत, मनोज व अमित ने किया रक्तदान
Young Writer, Varanasi: कैंसर पीड़ित छह वर्षीय बालक के जीवन को बचाने के लिए जन सहयोग संस्था एक बार फिर आगे आया है। संस्था की पहल व प्रेरणा से पांच रक्तवीरों ने सोमवार को रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया है। कैंसर अस्पताल पहुंचे रक्तवीर शुभम सिंह, लारेंस सिंह, रंजीत कुमार, मनोज प्रजापति व अमित शर्मा ने बीमारी से जूझ रहे 8 वर्षीय अनूज की मदद के लिए रक्तदान दिया।

विदित हो कि स्वर्गीय रामू के छह वर्षीय पुत्र अनूज, ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिनका उपचार वाराणसी कैंसर अस्पताल में चल रहा है। उपचार की कड़ी में अनुज को 10 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी तो उनके परिजनों ने जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी से सम्पर्क किया और मदद की गुहार लगाई। परिवार की पीड़ा व वेदना से अजीत कुमार सोनी द्रवित हो उठे। इसके बाद उन्होंने अपने संस्था के सदस्यों के साथ ही जान-पहचान के लोगों ने रक्तदान कर बच्चे के जीवन को बचाने का आह्वान किया।


उनकी सूचना व बच्चे की बीमारी को देखते हुए सोमवार को पांच रक्तवीर वाराणसी कैंसर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इन रक्तवीरों की मदद से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे अनूप के परिजनों को संबल मिला है। साथ ही इन रक्तवीरों ने समाज को संदेश दिया कि विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सेवा व मदद ही ईश्वरीय अराधना के समान है। अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद के लिए संस्था निरंतर लोगों से मिलकर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती है, ताकि लोगों को समय पर ब्लड मुहैया कराकर उनके जीवन को बचाने की दिशा में सार्थक पहल की जा सके। उन्होंने सभी रक्तवीरों की मदद को सराहनीय बताया।