Young Writer, DDU Nagar: चंदौली सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप की ओर से रविवार को नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों को किड्स नॉलेज ट्रिप ले जाया गया। इस दौरान बच्चों को नई नई जानकारियां प्रदान की गई, वहीं बच्चों ने खूब मस्ती भी की। नॉलेज ट्रिप पर बच्चों को मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, मुगलसराय कोतवाली, फायर स्टेशन, पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज आदि का भ्रमण कराया गया।

इस कड़ी में सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा रविवार को नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों को किड्स नॉलेज ट्रिप के तहत इस्लामपुर मस्जिदले जाया गया। इसके बाद यूरोपियन कॉलोनी स्थित चर्च का भी बच्चों को भ्रमण कराया गया, जहाँ बच्चों को धार्मिक जानकारी दी गई। तत्पश्चात बच्चे मुगलसराय पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां बच्चों को इंस्पेक्टर मुगलसराय विजय प्रताप ने बहुत सारी जानकारी दी। साथ ही बच्चे लॉकअप में भी घूमे। वहां से बच्चों का दल जी टी रोड स्थित श्री गुरुद्वारा साहब पहुंचा, जहां ज्ञानी सरदार मेहर सिंह ने अरदास किया। उन्होंने सिख धर्म के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान सरदार मंजीत सिंह, वर्तमान प्रधान सरदार शम्मी सिंह, सेक्रेटरी सरदार महेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।


बच्चे पूर्व मध्य रेलवे इंटर कालेज पहुंचे, जहां फाइटर प्लेन को देखा और उसके बारे में कई सवाल भी किए। इसके साथ ही बच्चों ने फायर स्टेशन का बीबी भ्रमण किया, जहां बच्चों को फायर ब्रिगेड के कामकाज की जानकारी दी गई। वहीं बच्चों को रामनगर स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को दुर्गा माता व उस मंदिर के बारे में विस्तार से बताया गया। वहां से बच्चे पड़ाव स्थित दीनदयाल पार्क पहुंचे और पार्क में बच्चों ने खूब मौज-मस्ती की।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और स्टाफ मौजूद रहे।


किड्स नॉलेज ट्रिप के बाबत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों को ट्रिप के जरिए प्रशासनिक, धार्मिक और व्यवहारिक ज्ञान से परिचित कराने के लिए स्कूल की ओर से यह प्रयास किया गया है। सेंट्रल पब्लिक स्कूल। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवाचार की निरंतर अपना रहा है, ताकि समय की मांग के अनुरूप बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके, ताकि वे इस प्रतियोगी दौर में खुद को स्थापित कर सकें।

