Chakia पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
युवा पीढ़ी इनके सबसे बड़े ग्राहक बिहार का एक ऐसा गांव जहां हर घर की जाती है गांजे की खेती
Young Writer, Chakia: चकिया कोतवाली पुलिस ने पिछले कई वर्षों से युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे और नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को 10 किलो गांजा के साथ कोतवाली क्षेत्र के सैदुपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वन भीषमपुर से गिरफ्तार कर लिया गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। आरोपीयो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (Chakia CO) आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की सायं मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाइक सवार जो बिहार से गांजा लेकर मुगलसराय जाने वाले हैं जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाल अतुल प्रजापति व उनकी टीम उक्त रास्ते पर चेकिंग करने लगी। इस दौरान लगभग 9ः30 बजे रात्रि के आसपास दो बाइक पर पांच लोग दो बोरी लादे आ रहे थे जब उन्हें हाथ दिया गया तो वह भागने लगे जिसका पीछा कर कोतवाली पुलिस ने उन्हें घर दबोचा और कोतवाली ले आई जहां तलाशी के दौरान उनके बोरी में से 10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही हैं आरोपियों में गांजा तस्करों का मुख्य मास्टरमाइंड घनश्याम राजभर निवासी ग्राम भगरना थाना चौनपुर जिला भभुआ बिहार छोटू राय निवासी भालूबुढ़न थाना चौनपुर जिला भभुआ बिहार सोनू कुमार निवासी ग्राम धौरी थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ मोहम्मद आरिफ निवासी बेलखरा श्रीरामपुर थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर हरिहर यादव निवासी मुजफ्फरपुर थाना चकिया के रूप में हुई।
गांजा तस्कर का मुख्य आरोपी घनश्याम राजभर ने बताया कि थाना चौनपुर बिहार थाना अंतर्गत जिगनी गांव है जो एक ऐसा गांव है जहां गांजे की खेती भारी मात्रा में की जाती है और हम लोग डोर-टू-डोर गांजे की खरीदारी 1500 से 2000 प्रति किलो के रूप में करते हैं और उसे अपने साथी सोनू कुमार को देते हैं जो उसकी छोटी पैकिंग कर अलीगढ़ समेत दिल्ली तक छोटा पैकेट बनाकर इसको मंहगे दामों में बेचते हैं और जो पैसे मिलते हैं उसे हम लोग आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं गांजे की खरीदारी सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी करती है।
पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रजापति उप निरीक्षक अभिनव गुप्ता‚ दीपचंद गिरी‚ प्रदीप यादव‚ रामकेश पाल‚ सविनय सिंह‚ रविंद्र कुमार मौजूद रहे।