चंदौली । मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अनामिका चौधरी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई सन 1968 से 1973 तक भारतीय जन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। उन्होंने ने सन 1957 के लोकसभा चुनाव में पहली बार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर लोकसभा सीट से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए। आज उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इसे भारतीय जनता पार्टी और मजबूत हो

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई का व्यक्तित्व भी हिमालय की उसी स्वरूप के भाति था। वो एक सफल राजनेता थे। जिनमें राजनीति के तमाम गुण मौजूद थे। उन्हें एकमेव, अदितिय , अनुपम की संज्ञा दी जा सकती है। चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी के राजनीतिक विरोधी भी वाकपटुता और भाषण शैली के प्रशंसक रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राणा प्रताप सिंह, पीयूष यादव, सुजीत जायसवाल, जैनेंद्र कुमार सुरेश मौर्य, किरण शर्मा, संतोष खरवार, विजय आदि उपस्थित रहे।