चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना पर बनौली नहर के समीप अधिवक्ता कमला यादव के हत्यारोपी दंगला यादव को धर दबोचा। जिसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद किया गया। दरसल सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जगदीश सराय के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अधिवक्ता कमला यादव का हत्यारोपी बनौली नहर के रास्ते अपने रिश्तेदारी में जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बनौली जाने वाली नहर के पास पहुंची तो नहर के पटरी के किनारे पैदल जाता हुआ एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश किया। तभी पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। जिसके पास से एक रिवाल्वर बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नाम दंगल यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ निवासी सिरसी के रूप में हुआ। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।