चकिया। बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव निवासी शंकर वियार की पुत्री पुनम का विवाह चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर से होना था। परिवार के लोग व रिश्तेदार गांव के ही मैजिक वाहन से जागेश्वर नाथ के लिए निकल ही थे। कि फिरोजपुर गांव के पास पहुंचते ही मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए वहीं 6 की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही सांसद छोटेलाल खरवार विधायक कैलाश आचार्य उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर पुलिस क्षेत्राधिकार आशुतोष मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया। बबली थाना क्षेत्र के शंकर विआर की पुत्री पूनम का विवाह बाबा जागेश्वर नाथ धाम से होना था। शंकर बिआर जो पेसे से ड्राइवर है वह मैजिक वाहन से अपने परिजनों को लेकर जागेश्वर नाथ मंदिर जा रहे थे कि फिरोजपुर गांव के पास पहुंचे थे। कि वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
घायलों में ममता 12 वर्ष शिवानी 8 ज्योति 20 प्यारी 60 लालमुनी 70 सुधा 50 नूरजहां 55 शिव 18 सागर 10 विवेक 10 रामविलास 45 सुषमा 40 काजू 12 पूजा18 शाहजहां 45 विकास 15 कुमारी 60 संतरा 36 नगीना 60 का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। वही सुग्रीव 50 श्यामदेई 50 मोनू 20 उर्मिला 38 फुलमनी 35 रामविलास 45 की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।