चंदौली। जनपद के चकिया थाना अंतर्गत गोगहरा कमहरिया गांव में बुधवार को बच्चे से भरी बस अनियंत्रित हो कर गड्ढे में पलट गई। घटना को लेकर मौके पर चीख पुकार मचने लगी। घटनास्थल जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में आधा दर्जन से बच्चे घायल हुए हैं। वही स्कूल बस पर RBS स्कूल कमहरिया चकिया लिखा हुआ है। ग्रामीण ने सभी घायल बच्चों को तत्काल प्राइवेट वाहनों से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया। और कुछ बच्चों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा है। प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं

