चंदौली। मुख्यालय स्थित बबुरी रोड पर शुक्रवार को तेज़ रफ़्तार मालवाहक पिकअप अनियंत्रित हो कर नाले में पलट गई। वही चालक मौके से फरार हो गया। घटना में रिहायशी मकान का बाउंड्रीवाल धरासायी हो गया। इससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।
कोहरे और शीत लहर के बावजूद भी मालवाहक वाहन अपनी गति पर विराम नही लगा रहे हैं। जिससे आय दिन क्षेत्र में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। यही कारण है कि मालवाहक पिकअप बबुरी रोड के नाले में पलट गयी। और रिहायशी मकान के बाउंड्री वॉल पर जा गिरी और बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर पड़ी। हाला कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ गनीमत था कि रिहायशी मकान में रहने वाले लोग अंदर घर में सोए थे। जब कि चालक मौक़े से फरार हो गया। स्थानीय लोग और रिहायशी मकान के निवासी ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने की बात कही। इस बाबत सदर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि किसी कारण मालवाहक पिकअप नाले में पलट गई है। घटना में कोई हताहत नही हुआ है।