चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिघवट में रविवार की रात अराजक तत्वों ने एक गरीब के ठेले व बाइक में आग लगा दिया। जिससें उसकी आजीविका छीन गयी। उक्त घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
दरसल दिघवट गांव निवासी इंद्रजीत गांव में ही अपनी बिधवा माँ के साथ रोज ठेला लगाता था। प्रतिदिन की तरह इंद्रजीत ठेला लाकर अपने चाचा के बरामदे में खड़ा कर दिया। और उसी के बगल में एक बाइक भी खड़ी थी रात में कुछ लोंगो ने देखा कि आग की लपटें निकल रही हैं।
लोग दौड़े और देखे की बाईक और ठेला दोंनो में आग लगी है। लोगों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। माँ और बेटे का रो -रो कर बुरा हाल है क्योंकि यह ठेला ही पूरे परिवार के आजीविका का सहारा था। आग लगने का कारण किसी को पता नहीं चल पाया है। इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नही पड़ी है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाई की जाएगी।