चंदौली। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जिले में परिवहन विभाग की ओर से अपंजीकृत एवं अवैध संचालित ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को चंदौली, मुगलसराय और रामनगर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलकर कार्रवाई की गई। इसमें 9 ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध चालान और 7 ई-रिक्शा वाहनों को औद्योगिकनगर पुलिस चौकी में निरूद्ध कर दिया गया। इसमें मुख्य रूप से नाबालिकों के वाहन का संचालन करने एवं बिना फिटनेस, इन्श्योरेन्स और अन्य वैध प्रपत्रों के नहीं होने से चालान की कार्रवाई की गई। इन वाहनों से लगभग 1.20 लाख रुपये प्रशमन शुल्क की प्राप्ति होगी।