कंदवा। थाना क्षेत्र के घोंसवा गांव में रोपाई करते समय आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। वही तीन गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसे आनन-फानन में एम्बुलेंस को सुचित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार घोसवा गांव निवासी शयामनारायन तिवारी के खेत गांव के पश्चिम तरफ दर्जनों महिला धान की रोपनी करा रही थी। तभी पानी हवा के साथ तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली के चपेट में रेवासा गांव निवासी सुंदर की पत्नी बंदना 24 वर्ष सलेमपुर गांव निवासी रामजी की पत्नी टोनी 17 वर्ष छोटू की पत्नी निराशा 40 वर्ष छोटू राय की पत्नी निराशा देवी 40 वर्ष झुलस गई। जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस को सुचित कर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पर लाएं जहां चिकित्सकों ने निराशा देवी को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अन्य की हालत गंभीर देख अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।