चहनियाँ। बलुआ थाना क्षेत्र के डेवड़ा निवासी प्रमोद प्रजापति अपने मजीदहा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (ubi)से सोमवार को शाम 6 बजे अपने घर जा रहें थे की रास्ते मे बल्लीपुर डेवड़ा के बीच आरो प्लांट के पास पहले से घात लगाए अपाचे गाड़ी से दो व्यक्ति केमिकल युक्त स्प्रे से उनके आँखों पर स्प्रे मार दिए। जिससे प्रमोद को कुछ सामने दिखाई नहीं दिया। उनके बाद बैग मे रखा 50 हजार रूपया और एटीएम मशीन, फिंगर मशीन व एक मोबाइल जिससे बैंक का काम करते थे। बदमाश छीन कर भाग गए। घटना के बाद प्रमोद ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दिए। मौके पर बलुआ पुलिस पहुँच कर जाँच पड़ताल मे जुट गयी। लेकिन सूचना भेजनें तक अभी बदमाश पकड़ से बाहर है। बलुआ थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि भुक्त भोगी से सूचना मिली थी। घटना स्थल व आस पास के दुकानों मे सीसी टीवी फुटेज से जाँच किया जा रहा है। जल्द से जल्द घटना का पता लगाया जायेगा।