चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक ने दोनों युवकों को चाकू मार दिया। घटना में तीनो गंभीर रूप से हो गए। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही दो की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि गांव निवासी चंदन बिंद व विजय बिंद व सोनू किसी बात को लेकर आपस मे लड़ गए इसी दौरान दोनों में चाकूबाजी होने लगी घटना में तीनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर-गुल सुनकर मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। वही विजय व सोनू की हालत गंभीर होने पर जिलाचिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि किसी बात को लेकर दो पक्षों की आपसी विवाद में तीन युवक चोटिल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को जिला चिकित्सालय भेज गया है साथ ही जिसके द्वारा घटना किया गया है। उसको भी चोट आई है। जिसका इलाज़ कराया जा रहा है घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है परिजनों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई किया जाएगा।