नौगढ़। औरवाटांड़ गांव में रविवार को आर्थिक तंगी को लेकर पति ने फावड़े से पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। और अपनी जान बचाकर भागने लगी पति जैसे ही दोबारा पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया वैसे ही उसकी पैर फिसल गया और उसके सर में गंभीर चोटें आई लोगो ने तत्काल उसे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वही घायल पत्नी का इलाज़ चल रहा है।
दरसअल औरवाटांड़ गांव में निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामदीन राम का 50 वर्षीय पुत्र बुल्लू राम आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसको लेकर कुछ दिन से उसकी मानसिक स्थित भी ठीक नही चल रही थी। जिसको लेकर पत्नी से कुछ कहासुनी हो गई। बस इतने में ही बुल्लू राम ने फावड़ा उठाकर पत्नी सुगनी देवी 48 वर्ष के ऊपर हमला कर दिया। घटना में सुगनी देवी को पैर में चोट आई है। जान बचा कर भाग रही पत्नी को दोबारा मारने का प्रयास करने में बुल्लू फिसल कर गिर गया। जिससे उसकी सर में चोट लग गई और वो अचेत होकर जमीन पर ही गिरा रहा आनन-फानन में आस पास के लोगो ने उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर में बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थित ठीक नही थी। पति पत्नी के आपसी झगड़े में पति की जमींन पर गिरकर मौत हो गई है। पुलिस की तरफ से विधिक कार्रवाई की जा रही है।