नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव के समीप मवई कला गांव में गंगा घाट पर इंटर की छात्रा का उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण कैली गंगा घाट पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताते हैं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सोतन यादव की पुत्री कविता 17 वर्ष का शुक्रवार को इंटरमीडिएट बोर्ड में 500 में 245 अंक प्राप्त होने के बाद सदमे में आ गई। उम्मीद से कम अंक प्राप्त होने के बाद घर से साइकिल द्वारा सुल्तानीपुर के पास पहुंचकर सड़क किनारे साइकिल खड़ी कर गंगा नदी में छलांग लगा दी। काफी देर तक घर नहीं वापस आने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो सड़क किनारे साइकिल मिलने पर आशंका के तहत गोताखोरों के माध्यम से गंगा नदी में तलाश शुरू हुई। लेकिन देर रात तक शव नहीं मिला। शनिवार की सुबह कैली गांव के समीप गंगा किनारे उतराया हुआ कविता का शव पाया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों सहित पुलिस को दी । मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस बाबत कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।