32 C
Chandauli
Tuesday, October 21, 2025

Buy now

Chandauli:इलिया में दिवाली की रात मचा हड़कंप बालू से भरा ट्रक पलटा,मकान धराशायी,बाइक चकनाचूर

- Advertisement -


इलिया । दिवाली की जगमग रात में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित इलिया कस्बे में रविवार की रात करीब 10 बजे एक बालू लदा ट्रक (संख्या BR-24-GD-4416) अचानक पलट गया। हादसे ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक से बालू अनलोड किया जा रहा था कि अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और पलटते ही जोरदार धमाका हुआ। घटना के बाद बाजार में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। आसपास मौजूद लोग जान बचाने के लिए भागे। हादसे में किराना व्यवसायी विनोद गुप्ता की बाइक UP-67-F-6406 ट्रक के नीचे दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सुरेश गुप्ता का मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। ईंट और छत के मलबे में घर का अधिकांश सामान दब गया। गनीमत रही कि उस समय घर के लोग बाहर थे, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची इलिया थाना पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराया और ट्रक चालक, क्लीनर तथा बालू उतरवाने वाले दुकानदार को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कस्बे में आए दिन भारी वाहनों की आवाजाही से खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से रात में ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की। इलिया कस्बे के लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं जब इस तरह की घटना हुई हो कई बार चालक संकीर्ण गलियों में ट्रक लेकर घुस जाते हैं जिससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे इलिया थाना अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है। कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि इलिया की यह घटना दिवाली की रात यह संदेश दे गई। सुरक्षा नियमों की अनदेखी सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि पूरे कस्बे की शांति पर चोट है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights