इलिया । थाना इलिया क्षेत्र के खझरा पहाड़ी के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो पिकअप (संख्या UP64BT 4656) से गोवंशों को अहरौरा से बिहार की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी सोनू अंसारी पुत्र स्व. तस्लीम अंसारी निवासी अहरौरा, मिर्जापुर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसका साथी छोटू यादव निवासी हंडिया, जनपद प्रयागराज (इलाहाबाद) मौके से फरार हो गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा बोलेरो पिकअप बरामद किया। वाहन में लदे आठ गोवंशों में से तीन मृत पाए गए, जबकि पांच जीवित बरामद किए गए। जीवित पशुओं का इलाज कराया जा रहा है। घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए चकिया अस्पताल भेज दिया है। थाना इलिया पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, एसआई रविंद्र सिंह, कल्लन यादव, रामसूरत चौहान, आलोक सिंह, राजेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।