चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की ओर से बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह के नेतृव में ब्लाक स्तरीय बैठक आहुति की गई। जिसमें ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा अपने अपने समस्याओं को रखा गया।
इस दौरान शिक्षकों ने ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के समस्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों सांसदों विधायकों को पत्रक के माध्यम से सूचना दिया जाए। जिले के समस्त ब्लॉकों में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों की पत्रावली को एक साथ सामूहिक रूप से जिला स्तर पर प्रेषित करते हुए निशुल्क एवं अभिलंब निश्तारित किया किया जाए। रमजान के अंतिम शुक्रवार को जमात-उद-विदा का अवकाश घोषित किया जाए। संगठन के साथ अनन्त निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे मंडल अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी का विदाई कार्यक्रम जिला स्तर से किया जाए। समस्त ब्लॉक के द्वारा संगठन के प्रति निर्धारित कोटा मनी को स-समय जमा किया जाए। साथ ही शिक्षकों ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार को माल्यार्पण एवं बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला महामंत्री राकेश कुमार गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष अमरनाथ दुबे, शशि कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।