चंदौली। नवरात्रि व दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए सोमवार की देर शाम एडिसनल एसपी विनय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में बने पंडालों का निरीक्षण किया।और पंडालों के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था को परखा वही समिति सदस्यों के साथ वार्ता कर नवमी मेले में होने वाली भीड़ को लेकर सावधानी बरतने एवं एहतिया को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मेले में होने वाले भीड़ को लेकर विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। और नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को शराबियों अराजकतत्वों व संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, राजकुमार पांडेय, बंटी सिंह, तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।